24 April, 2021

Pro & Cons of Freedom

अभी कुछ दिनों पहले मेरी दोस्त से बात करते हुआ मेने उसे Triplling वेब सीरीज suggest की. और उसको suggest करने के बाद मेने भी देख ली. ये एक ऐसी सीरीज है की आप कितनी भी बार उसे देखो वो आपको कभी बोर नहीं करती। उसके last episode में एक संवाद आता है सासुमाँ और जमाई के बिच में. उसमे नायिका और उनके पति के बिच में झगड़ा चल रहा होता है और वो नाराज़ हो के अपने मम्मी के घर आती है।  उसके पीछे उसका पति भी उसको मनाने पहुंच जाता है।  वो अपनी सासुमाँ को सारी  बाते बताता है और उनसे सलाह मश्वरा करता है। 

photo source : youtube

जवाब में सासूमाँ कहती है की, "इस समय पर शायद तुम्हारे साथ खुश नहीं है और अगर ऐसे मोमेंट्स बार बार आते  रहे तो वो तुम्हे खुद ही छोड़ देगी। आज  ज़माने में  तुम्हे कोई फाॅर्स तो नहीं कर रहा साथ रहने के लिए। हम सब के पास बहार निकलने का रास्ता है, और तब भी कोई नहीं निकल रहा मतलब की फिर कही कहीं ना कहीं  वो वहाँ पर रहना चाहते है।"

लोग कहते है की कलयुग आ गया है। रिश्ते का मोल अब  वो नहीं रहा। पहले जैसी किसी के दिल में किसी के इज्जत नही रही। अगर पति पत्नी  बिच में कुछ सही न चले तो वो सीधे डिवॉर्स का ऑप्शन ही  पसंद करते है। 

ये सभी सच है, पर ये सिर्फ़ आधा ही सच है। आज लोगो के पास चॉइस है जो पहले कम हुआ करती थी। आज की जनरेशन अपने से बड़ो की इज्जत करती है, इसलिए नहीं की वे  तो उसका मान रखना चाहिए पर इस लिए की उन्होंने कुछ ऐसे काम करे है जो की अगली जनरेशन को inspire करे और आज के लोग इस बात का मान करते है इसलिए वो रेस्पेक्ट देते है। अगर किसी ने अपने टाइम में कुछ भी नहीं किया और बस  'Pain in the ass'  ही बन के रहे हो तो आज की जनरेशन मुँह पर ही मना बोल देगे और सच भी सुना देंगे । 

आज कल डिवोर्स के केस बढ़ गए है माना, पर किसी के साथ बिना मन ज़िंदगी काट देने का तो कोई मतलब नहीं है ना। ऐसे तो ना आप खुश रहेंगे और ना ही दूसरे को खुश रख पाएंगे। आपका तो होना था वो हो गया पर बच्चो को भी कोई सही पर्यावरण नहीं मिलेगा।  बच्चे अपने माँ बाप के रिश्ते देख कर ही अपनी ज़िंदगी के रिश्ते निभाना सिखाते है, इस तरीके से तो बच्चे गलत चीज़े अडॉप्ट करेंगे। 

इसकी White साइड ज्यादा खूबसूरत है। आज २ जिस्म १ जान वाली बात रही नहीं, सभी को अपना अलग अस्तित्व, अपनी अलग पहचान चाहिए। खुद की पहचान बनाना और उसको बरक़रार रखना अपने आप में एक बड़ी बात है और वो अपना सब कुछ मैनेज करते हुए आपको भी बेहतर बनाने में आपकी मदद करता है। सही में तो वो आपकी मदद नहीं करता, वो आप खुद करते हो। वो बस एक प्रेरणा है जो आपको आगे बढ़ने का हौसला देती है, और उसके संगत में आप खिलते रहते हो। एक व्यक्ति अपने वजूद को संभाल  कर रखता है और आपको भी बेहतर बनाने में आपकी मदद करता है।

कोई सख्स जो आपके साथ है, इसलिए नहीं की उसको रहना पड़ रहा है पर इसलिए की वो वह रहना चाहता है। दूसरे इंसान के खरी खोटी आदते जानने के बाद भी वो सभी आदतों के साथ वो इंसान को अपनाते है। पूरी दुनिया के 7.8 बिलियन लोगो में से उसने आपको चुना।


My Input: You must be special in the way that a person decides to spend their whole life with you. Every person is special in their own way. You never know how and when your chemical reacts with someone else and make chemistry. 

No comments:

what does depression feels like in professional life?

Hello! I am doing my master's and working as a freelancer part-time. I often feel depressed. one day one of my friends asked what does i...