Hy Annie.
Max.
I don't want you to think i forget you.
Its just that..
I couldn't find you
I woke up and you were gone.
Everything was gone.
It all just disappeared in-
-in one minute.
I couldn't remembered that minute.
I - I lost it.
But I think I found it all now, though.
I - I used a calculator, you see.
Do you know we get about 1400 minutes a day?
So, I, I figured it out.
I was...
29 year old and..
3 months and 8 days
So it was minute number 17 million, 810 thousand, 200 or so
Thats the one I lost
And when i lost that minute,
I guess i just... I tried to loose it all,
All the memories,
cz it..
It hurts so bad,
So i tried, but i...
...
...
I couldn't do it. I...
Max you were sick that day remember?
It was your birthday,
and you...
You ate too much
..
(crying)
...
I uh..
Annie, you said, 'slow down. Its wet, okay?
And you were right
I should have slowed down
I should have slowed down lots of times.
But i didn't always listen.
I didn't listen when you...
When you said,'Steve, just please...... spend more time.'
But that day i made you smile, Max.
Remember?
You looked at me
and i made a face
And then we all smiled.it...
It was a great minute.
It was.
(crying)
I'm so glad I found that minute ans no matter what, I'll....
(clears throat)
No matter what
I'll not forget anymore.
I wont forget
I love You
किसी को भी रुला दे ऐसी ये ४ मिनिट की इमोशनल स्पीच, मूवी 'angle eyes ' की है, जिसमे हीरो ने एक्सीडेंट के दौरान अपनी पत्नी और बेटे को गवा दिया था। ये पढ़ते वक्त सब को वो फील कर सकेंगे जो पैइन हमारा हीरो अपने संवाद में कर रहा है। अपने परिवार से बिछड़ने का गम अच्छे अच्छा को तोड़ देता है। बहुत मुश्किल होता है जब आपका अपना इस दुनिया से चला जाता है। कई सारे सपने पुरे नहीं हो पाते; कई कम्प्लेन, बातें, लम्हे दिल में ही दबे रह जाते है। वो इंसान केचले जाने के बाद दिल की बातें दिल में ही रह जाती है, क्युकी अब सुनने वाला इस दुनिया में रहा नहीं। अनकही बातों के ढ़ेर के निचे दिल जैसे दब सा जाता है।
लाइफ में सक्सेस बहुत जरुरी है, पर आप का सक्सेस का मापदंड क्या है? गाड़ी, बंगला, तगड़ा बैंक बैलेंस? पर उसके बाद क्या? चलो मान लिया की आपके पास ये सब कुछ भी आ गया लेकिन आपकी ख़ुशिओ में सहभागी होने वाला कोई साथ न हुआ तो? कहा से लाओगे वो हसी के ठहाके जो कभी आप भी आपकी फॅमिली के साथ बैठ कर लगाया करते थे? कहा से लाओगे वो कंधा जिसके ऊपर सिर रख कर आप कभी रोया करते थे? अगर आपकी सक्सेस में आपके अपने साथ ही नहीं है तो क्या करोगे ऐसी सक्सेस का? अगर आपके पास भी ऐसा कन्धा है तो उसे संभल कर संजोकर रखिए, क्योकि जहा दिल खोलकर रोया जा सके वैसे कंधे और कौने बहुत कम लोगो को मिलते है।
जब परिवार साथ होता है तो लोग दाल रोटी खा कर भी बुरा समय पसार कर देते है लेकिन जब सक्सेस की चकाचोंध में अकेले हो तो पिज़्ज़ा में भी टेस्ट नहीं आता। 'Everybody loves you when you are Dead' बुक के टाइटल जेसे अगर किसी को प्यार करते है तो अपना प्यार जताने के लिए उसके दूर जाने तक का इंतज़ार ना करे। थोड़ा सा समय निकल कर उसे बताये की वो आपकी लाइफ में कितने इम्पोर्टेन्ट है। अपने दिन की कुछ मिनिट्स निकल के बातें कर ले; कुछ उनसे पूछिए, कुछ आप कहिए।
बात परिवार की करी जाये तो सिर्फ मम्मी-पापा, दादा-दादी, भाई-बहन ही परिवार नहीं कहलाता। हम जिसके साथ उठते बैठते है, खाते पीते है, शॉपिंग पर जाते है, गप्पे लड़ाते है, किसी तीसरे की बिचिंग करते है, घूमने जाते है; वो भी तो कही न कही हमारी फॅमिली बन जाती है। वो हमारे ऑफिस के कर्मचारी हो सकते है(वैसे भी दिन का महत्तम समय तो ऑफिस पर ही निकलते है); हमारे साथ हररोज सफर करते हुए कुछ दोस्त, कुछ चेहरे( A Wednesday मूवी याद है ना ?); हमारे घर कभी भी टपक जाते नालायक दोस्त(घर से दूर रहने वाले लोग ज्यादा रिलेट कर पायेगे)। हम इन सब से प्यार करते है, आदर करते है, उनके सलामत रहने की भगवान से प्रार्थना करते है। लेकिन कभी भगवन को छोड़ कर उस परिवार से भी बात कर लेनी चाहिए। वैसे भी ज़िंदगी में बड़े पलो से ज्यादा खुशियाँ छोटे पल देते है।
Bins's Favorite
Max.
I don't want you to think i forget you.
Its just that..
I couldn't find you
I woke up and you were gone.
Everything was gone.
It all just disappeared in-
-in one minute.
I couldn't remembered that minute.
I - I lost it.
But I think I found it all now, though.
I - I used a calculator, you see.
Do you know we get about 1400 minutes a day?
So, I, I figured it out.
I was...
29 year old and..
3 months and 8 days
So it was minute number 17 million, 810 thousand, 200 or so
Thats the one I lost
And when i lost that minute,
I guess i just... I tried to loose it all,
All the memories,
cz it..
It hurts so bad,
So i tried, but i...
...
...
I couldn't do it. I...
Max you were sick that day remember?
It was your birthday,
and you...
You ate too much
..
(crying)
...
I uh..
Annie, you said, 'slow down. Its wet, okay?
And you were right
I should have slowed down
I should have slowed down lots of times.
But i didn't always listen.
I didn't listen when you...
When you said,'Steve, just please...... spend more time.'
But that day i made you smile, Max.
Remember?
You looked at me
and i made a face
And then we all smiled.it...
It was a great minute.
It was.
(crying)
I'm so glad I found that minute ans no matter what, I'll....
(clears throat)
No matter what
I'll not forget anymore.
I wont forget
I love You
किसी को भी रुला दे ऐसी ये ४ मिनिट की इमोशनल स्पीच, मूवी 'angle eyes ' की है, जिसमे हीरो ने एक्सीडेंट के दौरान अपनी पत्नी और बेटे को गवा दिया था। ये पढ़ते वक्त सब को वो फील कर सकेंगे जो पैइन हमारा हीरो अपने संवाद में कर रहा है। अपने परिवार से बिछड़ने का गम अच्छे अच्छा को तोड़ देता है। बहुत मुश्किल होता है जब आपका अपना इस दुनिया से चला जाता है। कई सारे सपने पुरे नहीं हो पाते; कई कम्प्लेन, बातें, लम्हे दिल में ही दबे रह जाते है। वो इंसान केचले जाने के बाद दिल की बातें दिल में ही रह जाती है, क्युकी अब सुनने वाला इस दुनिया में रहा नहीं। अनकही बातों के ढ़ेर के निचे दिल जैसे दब सा जाता है।
लाइफ में सक्सेस बहुत जरुरी है, पर आप का सक्सेस का मापदंड क्या है? गाड़ी, बंगला, तगड़ा बैंक बैलेंस? पर उसके बाद क्या? चलो मान लिया की आपके पास ये सब कुछ भी आ गया लेकिन आपकी ख़ुशिओ में सहभागी होने वाला कोई साथ न हुआ तो? कहा से लाओगे वो हसी के ठहाके जो कभी आप भी आपकी फॅमिली के साथ बैठ कर लगाया करते थे? कहा से लाओगे वो कंधा जिसके ऊपर सिर रख कर आप कभी रोया करते थे? अगर आपकी सक्सेस में आपके अपने साथ ही नहीं है तो क्या करोगे ऐसी सक्सेस का? अगर आपके पास भी ऐसा कन्धा है तो उसे संभल कर संजोकर रखिए, क्योकि जहा दिल खोलकर रोया जा सके वैसे कंधे और कौने बहुत कम लोगो को मिलते है।
जब परिवार साथ होता है तो लोग दाल रोटी खा कर भी बुरा समय पसार कर देते है लेकिन जब सक्सेस की चकाचोंध में अकेले हो तो पिज़्ज़ा में भी टेस्ट नहीं आता। 'Everybody loves you when you are Dead' बुक के टाइटल जेसे अगर किसी को प्यार करते है तो अपना प्यार जताने के लिए उसके दूर जाने तक का इंतज़ार ना करे। थोड़ा सा समय निकल कर उसे बताये की वो आपकी लाइफ में कितने इम्पोर्टेन्ट है। अपने दिन की कुछ मिनिट्स निकल के बातें कर ले; कुछ उनसे पूछिए, कुछ आप कहिए।
बात परिवार की करी जाये तो सिर्फ मम्मी-पापा, दादा-दादी, भाई-बहन ही परिवार नहीं कहलाता। हम जिसके साथ उठते बैठते है, खाते पीते है, शॉपिंग पर जाते है, गप्पे लड़ाते है, किसी तीसरे की बिचिंग करते है, घूमने जाते है; वो भी तो कही न कही हमारी फॅमिली बन जाती है। वो हमारे ऑफिस के कर्मचारी हो सकते है(वैसे भी दिन का महत्तम समय तो ऑफिस पर ही निकलते है); हमारे साथ हररोज सफर करते हुए कुछ दोस्त, कुछ चेहरे( A Wednesday मूवी याद है ना ?); हमारे घर कभी भी टपक जाते नालायक दोस्त(घर से दूर रहने वाले लोग ज्यादा रिलेट कर पायेगे)। हम इन सब से प्यार करते है, आदर करते है, उनके सलामत रहने की भगवान से प्रार्थना करते है। लेकिन कभी भगवन को छोड़ कर उस परिवार से भी बात कर लेनी चाहिए। वैसे भी ज़िंदगी में बड़े पलो से ज्यादा खुशियाँ छोटे पल देते है।
Bins's Favorite
2 comments:
It's reality that everyone not understands in their life span. Hard to believe for someone because they never understands to others most importantly friends. Such a nice blog.
बहुत शानदार
Post a Comment